बैकुंठ चतुर्दशी पर 177 दंपतियों ने किया खड़ दिय अनुष्ठान

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : बैकुंठ चतुर्दशी पर शुक्रवार सुबह कमलेश्वर महादेव मंदिर में खड़ दीया अनुष्ठान में भाग लेने वाले दंपतियों ने श्रीफल लेकर व्रत खोला। मंदिर के महंत आशुतोष पुरी ने शुक्रवार को दंपतियों को संतान प्राप्ति और खुशहाली का आशीर्वाद देकर विदा किया। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने शुक्रवार को सिद्धपीठ कमलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। कमलेश्वर मंदिर के महंत आशुतोष पुरी महाराज ने पूजा संपन्न कराई।
इस मौके पर कमलेश्वर के महंत आशुतोष पुरी ने 1008 कमल पुष्प भगवान कमलेश्वर को अर्पित किए। गुरुवार को गोधूलि वेला में शुरू हुए खड़ दीया अनुष्ठान में 177 दंपति शामिल हुए। शुक्रवार सुबह पूजा के बाद दंपतियों ने महंत आशुतोष पुरी को शिव का प्रतिनिधि मानते हुए दीपक उनके हाथ में सौंप दिया। गंगा स्नान करने के पश्चात हवन व गो दान कर महंत के हाथो श्रीफल लेकर दंपतियों ने उपवास खोला। रात्री लगभग 4 बजे कमल पुष्प चढ़ाकर भगवान शिव की विशेष पूजा की गई। ज्योर्तिमठ के ब्रह्मचारी मुकुदानंद सरस्वती, महंत आशुतोष पुरी और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिव की विशेष पूजा की। इस मौके पर दीपिका पुरी ने भगवान शंकर को भोग बनाया। मौके पर डा. दीपा रावत, जितेंद्र रावत, मुकेश चमोली, जगमोहन नेगी, हरि सिंह बिष्ट, दुर्गा प्रसाद बमराडा, प्रदीप फोंदणी, शिवम नैथानी, जगदीश नैथानी आदि ने विशेष सहयोग दिया। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *