18 को मोटाढांग में लगेगा शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा 18 सितम्बर को मॉर्डन प्राइमरी स्कूल मोटाढांग कोटद्वार में शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में जनजातीय क्षेत्रों में निवासरत लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने बताया कि जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल की अध्यक्षता में 18 सितम्बर को प्रात: 11 बजे से मॉर्डन प्राइमरी स्कूल मोटाढांग कोटद्वार में जनजातीय क्षेत्रों में निवासरत लोगों के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण शिविर भी लगाया जायेगा। इस मौके पर जनजातीय लोगों की समस्याओं निस्तारण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में कोविड-19 टीकाकरण, चिकित्सा कैम्प का स्टॉल लगाने व स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मेडिकल टीम की व्यस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला समाज कल्याण अधिकारी विभिन्न प्रमाण-पत्रों को बनवाने एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं हेतु कैंप लगायेंगे। उपजिलाधिकारी कोटद्वार, खंड विकास अधिकारी दुगड्डा सरकार द्वारा जारी एवं तहसील स्तर पर विभिन्न प्रमाण-पत्र एवं विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के संबंध में अपना स्टॉल लगायेंगे। सहायक श्रम आयुक्त पौड़ी (कोटद्वार) श्रमिकों के पंजीकरण विभागीय योजनाओं हेतु अपना स्टॉल लगायेंगे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में प्रतिभाग करते हुए अपने-अपने विभागों से संबंधित सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें।