18 मार्च को सरकार के चार साल पूरे होने पर कण्डोलिया में होगा कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। सरकार के चाल साल पूर्ण होने के अवसर पर 18 मार्च, 2021 को प्रस्तावित कार्यक्रम विकास के चार साल ‘‘बातें कम काम ज्यादा‘‘ के आयोजन को लेकर सर्किट हाउस, पौड़ी में क्षेत्रीय विधायक मुकेश सिंह कोली ने संबंधित अधिकारियों के साथ रूपरेखा तैयारी बैठक ली। बैठक में उन्होंने समिति गठन, कार्यक्रम स्थल चयन, भोजन, परिवहन, प्रचार-प्रसार, मंच, टेंट, फर्नीचर लाईट, साउण्ड सिस्टम आदि व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कार्यक्रम में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों व सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया जायेगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि विधानसभा पौड़ी का कार्यक्रम कण्डोलिया मैदान में किया जायेगा। आयोजन समिति में अध्यक्ष विधायक, उपाध्यक्ष दायित्वधारी, सदस्य सचिव एसडीएम पौड़ी सहित 7 सदस्य शामिल होंगे। आयोजित कार्यक्रम के तहत प्रात: साढ़े आठ बजे परम्परागत वाद्ययंत्र बजाते हुए बस स्टेशन, अपर बाजार, एजेंसी चैक होते हुए कण्डोलिया स्थल तक रैली निकाली जायेगी। प्रात: 11 बजे से कार्यकम स्थल में विधायक मुकेश कोहली द्वारा जनता को सम्बोधित किया जायेगा। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री द्वारा डोईवाला क्षेत्र से अपराह्न साढ़े 12 बजे सजीव प्रसारण के द्वारा समस्त विधासभा क्षेत्रों में संबोधन किया जाएगा। इस सजीव प्रसारण के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी/डिस्क आदि की व्यवस्था सूचना विभाग के माध्यम से किया जायेगा और अनुश्रवण के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एनआईसी तथा अन्य तकनीकी स्टॉफ की तैनाती की जायेगी। कार्यक्रम में आने वाले प्रतिनिधियों, वाद्ययंत्रों को बजाने वाले कलाकारों की समुचित व्यवस्था तथा प्रचार-प्रसार पर व्यय होने वाली धनराशि सूचना विभाग द्वारा आवंटित की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने वाद्ययंत्र कलाकारों को मानदेय दिये जाने का भी सुझाव दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बरनवाल, उप जिलाधिकारी एसएस राणा, तहसीलदार एचएन खण्डूड़ी, खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट, अधि.अभि. लोनिवि प्रा.ख. अरूण पाण्डे, विधायक प्रतिनिधि जगत किशोर बड़थ्वाल, परिवहन से जयंत वशिष्ठ आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।