जिला अस्पताल में डक्टर समेत 18 मरीज संक्रमित
अल्मोड़ा। जिला महिला अस्पताल में उपचार को पहुंच रहे मरीजों समेत अस्पताल कर्मी कोरोना चपेट में आ रहे है। शनिवार को भी जिला अस्पताल में तैनात एक डक्टर और लैब तकनीशियन समेत जांच को पहुंचे 18 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की गई।
दरअसल इन दिनों तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में है। अस्पतालों में पहुंच रहे सर्दी जुकाम समेत बुखार और संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच की जा रहीं है। शनिवार को भी जिला अस्पताल में तमाम मरीजों की जांच की गई। जिसमें अस्पताल में तैनात एक डाक्टर, लैब तकनीशियन समेत 18 लोगों कोरोना पजिटिव पाए गए। जिसमें तीन और चार साल के दो बच्चें भी शामिल है। लगातार अस्पताल कर्मियों समेत जांच को पहुंच रहे मरीजों में संक्रमण की पुष्टि होने से अन्य कर्मचारियों में भी कोरोना के प्रति दहशत बढ़ते जा रहीं है।
अस्पताल में तैनात एक डक्टर और एक लैब टेक्नीशियन कोरोना संक्रमित पाए गए है। जबकि कई अन्य मरीजो में भी कोरोना में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। यहां कोरोना जांच का सिलसिला जारी है।