18 साल के युवक ने फांसी लगाकर जान दी

Spread the love

चम्पावत। नगर के हथरंगिया वार्ड के पास एक 18 साल के युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। युवक की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। सोमवार देर रात हथरंगिया वार्ड में आर्यन गोरखा पुत्र स्व. दीपक सार्की ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। परिजन को जब पता चला तो बहुत देर हो चुकी थी। आनन-फानन में वह सीएचसी लोहाघाट लाए। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर ने बताया कि सोमवार देर रात सीएचसी पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई थी। मंगलवार सुबह डॉ. रविन्द्र बोहरा ने शव का पोस्टमार्टम किया। एसओ मनीष खत्री ने बताया कि मृतक ने अपने कमरे में ही फांसी लगाई थी। मृतक की माता नीमा सार्की डिग्री कॉलेज लोहाघाट में भूगोल विभाग में प्रयोगशाला सहायक के पद पर कार्यरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *