सड़कों को ठीक करने के लिए शासन को भेजी 19 करोड़ डिमांड
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पूरे प्रदेश में लोनिवि और एनएच का सड़कों को गुड्ढा मुक्त करने का अभियान चल रहा है। अभियान के तहत अभी भी करीब दस फीसदी सड़कों पर काम शेष रह गया है। लोनिवि के अधिकारियों के अनुसार निर्धारित लक्ष्य के करीब 90 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है।
लोक निर्माण विभाग ने अप्रैल से लेकर मानसून तक और मानसून समाप्त होने के बाद नवंबर तक दो चरणों में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का काम किया। हालांकि शासन ने सड़कों को ठीक करने के लिए इस अभियान की समय सीमा भी 30 नवंबर तक ही दी है। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए लोनिवि ने हरिद्वार, देहरादून और उत्तरकाशी जनपदों को छोड़ अन्य पांच पर्वतीय जनपदों के लिए करीब 19 करोड़ की डिमांड और शासन को भेज दी है। हालांकि इस मद में अभी भी विभाग के पास 5 करोड़ शेष है। लोनिवि के मुख्य अभियंता गढ़वाल राजेश शर्मा के मुताबिक निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष करीब 1800 किलोमीटर की सड़कों को अभी तक गड्ढा मुक्त कर लिया गया है, जो करीब 90 फीसदी से अधिक है। अन्य शेष रही सड़कों का काम भी निर्धारित समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा। इधर, पौड़ी-श्रीनगर एनएच पर अभी भी कई जगह सड़क ऊबड़-खाबड़ बनी है। एनएच मुख्य अभियंता दयानंद ने निर्धारित समय पर सड़क को ठीक करने के लिए कहा है।