आठ मल्टीनेशनल कंपनियों में ए आईएमटी के 19 छात्र चयनित

Spread the love

काशीपुर। सत्येंद्र चंद्र गुड़ियाआईएमटी के 19 छात्रों का चयन आठ मल्टीनेशनल कंपनियों में हुआ है। आईसीए द्वारा आयोजित जब फेयर में चयनित हुए छात्रों को शीघ्र पोस्टिंग मिल जाएगी। संस्थान की प्राचार्य डक्टर निमिषा अग्रवाल ने बताया कि सबसे अधिक आठ विद्यार्थी एक्ससेंचर में चयनित हुए हैं। टेक महिंद्रा में 6, जैनपैक में 6, पेटीएम में 3 ,ओम लजिस्टिक में 1, लेंसकार्ट में 2, आईसीए में 1 और स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस में 3 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। कई विद्यार्थियों का चयन तो एक से अधिक कंपनियों में हुआ है। संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी आनंद सिंह एवं पंकज रावत ने बताया कि चयनित विद्यार्थी आकांक्षा वर्मा, गौतम झा, यीशु सेठी, जसवंत कौर, करिश्मा शर्मा, काव्या शर्मा, मोहम्मद दानिश, नंदिनी शर्मा, नंदिनी भारद्वाज, सौरभ, सराह , तुषार कुमार, अक्षय ओमकार, अनिष्का अग्रवाल, तन्मय, सिमरन सिद्दीकी, सौरभ, जसवंत, कुमार, सुरभि हैं। बताया कि छह माह पूर्व हुए इस जब फेयर में विभिन्न पाठ्यक्रम के लगभग 32 विद्यार्थी चयनित हुए थे। इस उपलब्धि पर संस्थान की चेयरमैन विमला गुड़िया, ड़ दीपिका गुड़िया आत्रेय, ड़ नीरज आत्रेय आदि ने खुशी जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *