चिकित्सा शिविर में 195 लोगों ने कराई जांच
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा विभाग की ओर से राजकीय इंटर कालेज पाबौ में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 195 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां बांटी गई।
शुक्रवार को पाबौ में नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर में आयुर्वेदिक में 65 और होम्योपैथी में 130 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया। शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान हरेंद्र कोहली ने किया। डा. विनोद नेगी ने ग्रामीणों को विभिन्न रोगों के लक्षण, कारण, इनसे बचने के उपाय एवं उपचार के बारे में बताया। इस मौके पर फार्मासिस्ट नरेश नैनवाल, रमेश कंडारी, सुनील, राजेश, संजय नौटियाल, जय सिंह रावत, दुर्गेश थपलियाल, संजय चमोली मौजूद रहे।