पौड़ी गढ़वाल के कोविड अस्पताल श्रीकोट में पिछले 24 घंटे में 2 लोगों की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। कोविड अस्पताल श्रीकोट में 24 घंटे में 2 लोगों की मौत हो गई। एक मृतक पौड़ी और एक चमोली जिले का है। कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि नंदासैन चमोली निवासी गुड्डू (48 वर्ष) की मृत्यु शुक्रवार को हुई। वह कोविड वार्ड में भर्ती था। वहीं 85 वर्षीय गंगा प्रसाद (जीजीआईसी रोड पौड़ी) को तबीयत खराब होने पर 29 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोविड आईसीयू में उसने शनिवार सुबह दम तोड़ दिया। वही विकास खंड खिर्सू में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 99 मामले आए। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि शनिवार को बेस अस्पताल, उप जिला अस्पताल, एसएसबी, श्रीकोट, भक्तियाना, घसिया महादेव, रेल मार्ग परियोजना साइट, अपर बाजार, आम्र कुंज, डांग, न्यू डांग, श्रीनगर बाजार के विभिन्न मुहल्लों, सुमाड़ी और जामनीखाल सहित अन्य क्षेत्रों में संक्रमित मिले हैं।