15 स्वयं सहायता समूह व पशुपालन विभाग में 2 लोगों ने किया आवेदन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। विकासखंड जयहरीखाल में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शिविर आयोजन किया गया। शिविर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ब्लॉक की 15 स्वयं सहायता समूह ने नकद ऋण सीमा के अंतर्गत 22 लाख की धनराशि के लिए आवेदन किया। जबकि पशुपालन विभाग की योजनाओं के लिए 2 काश्तकारों ने अपने आवेदन जमा किए।
शिविर का शुभारंभ करते हुए ब्लाक प्रमुख दीपक भंडारी ने लोगों से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। सरकार की ओर से समाज कल्याण, उद्योग, पशुपालन, पर्यटन, कृषि आदि विभागों में कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, जिनके माध्यम से युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराए जाना है। उन्होंने युवाओं से शिविर के माध्यम से स्वरोजगार के लिए अधिक से अधिक आवेदन करने का आह्वान किया। शिविर में खंड विकास अधिकारी त्रिभुवन भारती ने शिविर के उद्देश्य और आयोजन पर विस्तार से रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि एनआरएलएम के अंतर्गत ब्लॉक के 15 स्वयं सहायता समूह ने सीसीएल के माध्यम से 22 लाख का आवेदन किया है। जबकि पशुपालन विभाग के अंतर्गत बकरी बाड़ा और मुर्गी पालन के लिए दो आवेदन जमा किए गए हैं। इस मौके पर समाज कल्याण विभाग की ओर से स्वत: स्वरोजगार योजना व दुकान निर्माण योजना आदि की जानकारी दी गई। स्वत: स्वरोजगार योजना के तहत 65 हजार की धनराशि व दुकान निर्माण के लिए 85 हजार की धनराशि सरकार की ओर से मुहैया कराई जा रही है। वहीं उद्योग विभाग की ओर से पौधशाला की स्थापना सब्जी एवं मसाला बीज उत्पादन ग्रीन हाउस निर्माण औद्यानिक यंत्रीकरण व प्रबंधन की जानकारियां दी गई। उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग के अंतर्गत इन योजनाओं के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण भी आयोजित किए जाते हैं। इस मौके पर सहायक प्रबंधक उद्योग माधव सिंह रावत, केहर सिंह चौहान, उद्यान पर्यवेक्षक अतुल चौहान, दुग्ध पर्यवेक्षक रूपेश कुमार, दीपक डबराल, डॉ. मंजू पाल, एसबीआई प्रबंधक अनुज कुमार, संजय नेगी आदि उपस्थित रहे।