नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद जम्मू कश्मीर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षाबलों की नजर है। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने इस आतंकी हमले की जांच अपने हाथों में ले ली है। इसी कड़ी में 2023 के राजौरी ब्लास्ट में शामिल 2 आतंकियों से पूछताछ कर रही है।
मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, ठकअ को शक है कि राजौरी ब्लास्ट को अंजाम देने वाले दोनों आतंकियों का भी पहलगाम हमले में हाथ हो सकता है। दोनों से सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं।