पुलिस की कम्यूनिटी बास्केट में 20 राशन किट दी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन।
पौड़ी पुलिस की कम्यूनिटी बास्केट की पहल स्थानीय लोगों सहित प्रवासियों को खूब भा रही है। कम्यूनिटी बास्केट के माध्यम से लोग जरूरतमंदों की खूब मदद कर रहे हैं। रविवार को लैंसडौन कोतवाली में बनाई गई कम्यूनिटी बास्केट में स्थानीय लोगों प्रवासियों ने 20 राशन की किट दी।
पौड़ी पुलिस ने जनपद के प्रत्येक थानों व चौकियों में कम्यूनिटी बास्केट बनायी हैं। मददगार व्यक्ति जो भी वस्तु जरूरतमंदों तक पहुंचाना चाहता है, वह अपने क्षेत्र के थाने में या फिर किसी पुलिसकर्मी को वह साामग्री दे कर मदद कर रहा है, जिसे पुलिस जरूरतमंद तक पहुंचा रही है। कम्युनिटी बास्केट में साम्रगी राशन, सब्जी, फल, दवाई, थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, बिस्किट सहित जरूरी सामान लोग दे रहे है। रविवार को अजय अग्रवाल, भावना वर्मा, लक्ष्मी थापा ने 20 राशन किट लैंसडौन कोतवाली में दी। भावना वर्मा ने बताया कि राजीव शाह नई दिल्ली, नर्मदा भट्ट गुसांई देहरादून, मीना अधिकारी, आशीष थपलियाल यूएसए, कमला के सहयोग से 20 राशन किट लैंसडौन कोतवाली की कम्यूनिटी बास्केट में दी गई है। भावना वर्मा ने बताया कि राशन किट में 5 किलो आटा, ढाई किलो चावल, आधा किलो अरहर, मल्का दाल, एक पैकेट चाय, आधा किलो चीनी, 1 किलो नमक, मिर्च, धनिया, हल्दी के एक-एक पैकेट, नहाने का साबुन, कपड़े धोने का साबुन, विमबार, आधा किलो सरसों का तेल रखा गया है।

कम्यूनिटी बास्केट में दिल खोलकर मदद कर रहे है लोग
कोटद्वार।
कोटद्वार कोतवाली में स्थापित कम्यूनिटी बास्केट में लोग दिल खोलकर मदद कर रहे है। लोग राशन सहित अन्य जरूरी सामान कम्यूनिटी बास्केट में दे रहे है। पुलिस इस सामान को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रही है। रविवार को वंश अग्रवाल, अवनीश अग्रवाल उत्तरांचल आयरन एवं इस्पात लिमिटेड जशोदरपुर कलालघाटी कोटद्वार द्वारा 50 पैकेट राशन के कम्यूनिटी बास्केट में दिये गये। जिसमें आटा, चावल, दाल, मसाले, चीनी, नमक आदि है। इसके अलावा सुनील कुमार उमाशंकर टे्रडर्स पदमपुर मोटाढांक कोटद्वार द्वारा चार पैकेट राशन के कम्यूनिटी बास्केट में दिये गये है। जिसमें आटा, चावल, दाल, मसाले, चीनी, नमक आदि है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि थाना कोटद्वार को उपलब्ध कराये गये राशन किटों को जरूरतमंद लोगो को वितरित किया जायेगा। कोतवाल ने कम्यूनिटी बास्केट में सहयोग करने वाले लोगों का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *