कुलदीप राज साहनी स्मृति शिविर में 200 यूनिट रक्तदान
देहरादून। रोटरी क्लब मसूरी एवं आरएन भार्गव पुरातन छात्रसंघ के संयुक्त तत्वावधान में 10वें कुलदीप राज साहनी स्मृति रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें करीब 200 यूनिट रक्तदान हुआ। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। रक्त देने से कई गंभीर रोगियों को नया जीवन मिलता है।
राधाष्ण मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन रावत ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि मसूरी पहाड़ों की रानी है। इसे साफ सुधरा रखना हमारा दायित्व है। हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपना योगदान दे। रक्तदान शिविर के संयोजक संदीप साहनी ने कहा कि दस वर्षों से लगातार यह रक्तदान शिविर चलाया जा रहा है। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर संपन्न हुआ। पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि रक्तदान शिविर आयोजित कर संदीप साहनी बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैं।
आरएन भार्गव इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अनुज तायल, रोटरी अध्यक्ष अर्जुन र्केतुरा, ब्लड बैंक कोअर्डिनेटर अमित चांदना, मोहित चावला, डा। आशना, राजेश कुकरेती, नवीन शुक्ला, सचिन, मीनाक्षी, विकास, दार्निश आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम में पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, पुरातन छात्रसंघ के अध्यक्ष एनके साहनी, अग्रवाल महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष धनप्रकाश अग्रवाल, रजत अग्रवाल, रजत कपूर, संजय अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, दर्शन रावत, प्रताप पंवार, राजीव अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, प्रमोद साहनी आदि मौजूद रहे।