वकील के पिता से मारपीट, लूट का आरोप
देहरादून। एक वकील के पिता ने उनके साथ मारपीट और लूट का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है। पटेलनगर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है, मामला लेनदेन का बताया जा रहा है। सुरेन्द्र दत्त शर्मा पुत्र रामेश्वर दत्त शर्मा निवासी बंजारावाला ने तहरीर में बताया कि वह पत्रकार व समाजसेवी है। एक पुराने एक्सीडेंट के कारण ठीक से चलने फिरने में असमर्थ है। उनका बेटा सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता व बार एसोसिएशन देहरादून का सदस्य है। दिल्ली रहकर ही अपनी प्रैक्टिस करता है। बीती 28 मई की शाम उनके पास मित्र बिजेन्द्र सिंघल (बिज्जी) का फोन आया और घर बुलाया। टर्नर रोड स्थित दोस्त के घर में ड्रिंक की। इसके बाद बाद बिज्जी व उसका बेटा कुनाल घर के बाहर तक छोडने आया। कुनाल का एक पुराने मित्र यशवन्त सिंह उर्फ गोपी के बेटे शक्ति सिंह से कुछ लेन-देन का चक्कर है। कुनाल ने शक्ति सिंह को फोन करके उसको अपने घर बुला लिया। शक्ति सिंह अपने पिता यशवन्त सिंह उर्फ गोपी के साथ अपनी मोटरसाईकिल पर बैठकर टर्नर रोड स्थित घर में पहुंचा। इसके बाद घात लगाकर घर से निकलने का इंतजार करने लगा। पिता यशवन्त सिंह को थोड़ा पहले बाईक से उतार दिया। सुरेंद्र दत्त का आरोप है कि, शक्ति सिंह ने लोहे का नुकीलानुमा पंच निकाल कर उनपर हमला किया। लात-घूंसों से मारना शुरू कर दिया सुरेंद्र सिंह का आरोप है कि उनकी जेब में 20 हजार 500 थे, जो शक्ति ने लूट लिए। पुलिस का कहना है कि विवेचना की जा रही है।