चमोली। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि 2022 में उत्तराखंड़ में पुन: बड़े अंतर के साथ भाजपा की सरकार स्थापित होगी। कहा कि कांग्रेस एवं आप दोनों ही पार्टियों ने जनता को भ्रमित करने के सिवाय कुछ भी नहीं किया है। इससे जनता अब जान चुकी है भाजपा की सरकार ने धारा 370 खत्म करने, तीन तलाक पर कानून बनाने व अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर बनाने का मार्ग प्रश्स्त किया है। कहा कि उत्तराखंड़ की माटी में देश प्रेम कूट कूट कर भरा हुआ है जिसका निश्चित लाभ भाजपा को मिला है ओर आगे भी मिलता रहेगा। लोनिवि निरीक्षण भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में गढ़वाल सांसद ने कहा के चौखुटिया एवं गैरसैंण के बीच रेल लाइन का सर्वेक्षण किया जायेगा। ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद अब यह नितांत आवश्यक भी है। सांसद ने कोरोना के कारण एम्स दिल्ली में ईलाज के लिए गये सीएम त्रिवेन्द्र रावत के डिस्चार्ज होने पर खुशी जताई। कहा कि सीएम बड़ी मुस्तेदी से विकास कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। कोबिड के कारण बेरोजगार हुये युवकों तथा पहाड़ से जारी पलायन पर सांसद रावत ने कहा कि इसी कारण पलायन आयोग का गठन किया गया है जिसने विधिवत कार्य भी प्रारंभ कर दिया है। सरकार एक लाख से तीन लाख तक का ऋण बगैर ब्याज के बेरोजगारों को दे रही है जिसमें सहकारी बैंक भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं । अतº युवाओं को स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाने ओर प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने में अपनी भूमिका का वक्त आ गया है। इस दौरान उनके साथ विधायक सुरेन्द्र नेगी, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, महामंत्री समीर मिश्रा, रामचंद्र गौड़, गंगा पंवार व मंगलनारायण थे।