चौक चौराहे पर लगे पुलिस के 21 सीसीटीवी कैमरे खराब
रुद्रपुर। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों की पहचान के लिए शहर के चौक चौराहों पर लगाए गए पुलिस के 21 सीसीटीवी कैमरे खराब हो गए हैं। ऐसी स्थिति में वाहन अथवा अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ना पुलिस के लिए टेड़ी खीर साबित हो रहा है। जबकि प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने बताया कि अभी भी नगर में 15 कैमरे काम कर रहे हैं। अन्य कैमरों को सही कराने के लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा है। शहर के चौक चौराहों पर व्यापार मंडल व अन्य निधि के सहयोग से वर्ष 2018 में 21 सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। इनका कंट्रोल रूम कोतवाली में बनाया था। कैमरे लगाने वाली फर्म ने कैमरों के रखरखाव के लिए तीन साल का अनुबंध किया था। शहर के चौराहों व व्यस्ततम स्थानों पर कैमरे लगने से जहां एक तरफ वारदात कर भाग रहे अपराधियों व उनके वाहन के नंबर प्लेट की पहचान करने में आसानी हुई थी। वहीं दूसरी ओर पुलिस को दुर्घटना कर भाग रहे अज्ञात वाहनों की नंबर प्लेट ट्रेस करने की सुविधा मिली थी। कोतवाली में स्थित कंट्रोल रूम में बैठ कर पुलिस शहर में लगने वाले जाम और उसके लिए जिम्मेदार वाहन चालकों पर भी नजर रख रही थी। सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने कई घटनाओं में अपराधी की पहचान कर केस का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की थी। कोतवाल सुंदरम शर्मा ने बताया कि पहले लगे 21 कैमरे अपना समय पूरा होने के साथ ही खराब होने लगे है। जबकि बाद में लगे 14 कैमरे अपना काम कर रहे है। कैमरों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा है। शीघ्र ही पूरे पालिका क्षेत्र के चौक-चौराहे व व्यस्ततम क्षेत्रों में नई तकनीक के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।