स्वास्थ्य शिविर का 211 लोगों ने उठाया लाभ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारत विकास परिषद कोटद्वार के तत्वावधान में कैलाश अस्पताल एवं हृदय संस्थान, देहरादून के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर का 211 लोगों ने लाभ उठाया। इस दौरान चिकित्सकों ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की भी सलाह दी।
नजीबाबाद रोड स्थित आर्य समाज कोटद्वार में आयोजित शिविर का शुभारम्भ कैलाश अस्पताल के जनरल मैनेजर रमेश बिष्ट ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से आमजन की सेवा का अवसर मिलता है। परिषद के प्रान्तीय उपाध्यक्ष गोपाल बंसल ने कहा कि स्वास्थ्य शिविरों से लोगों को अपने अंदर पनप रही बीमारियों का पता चलता है। शिविर में हृदय रोग, हड्डी रोग, गैस्टोएंटरोलोजी व जनरल बीमारियों का परीक्षण किया गया। इस कार्य में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. राज प्रताप सिंह डी एम कार्डियोलोजिस्क, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. दीपक नेगी, डॉ. मनोज कुमार आदि ने सहयोग दिया। इस दौरान ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी आदि की जांच भी की गई। शिविर में परिषद के नगर अध्यक्ष राजदीप माहेश्वरी, सौरभ चौधरी, दिनेश मंडल, शिवानी, शिखा, जीशान, पवन, शरत चन्द्र गुप्ता, विजय जैन, सुभाष नैथानी, महिला संयोजक सुनीता ऐरन, संयोजक सेवकराम मनुजा, तोताराम पांथरी, राकेश मित्तल, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, एमएम उपाध्याय, संजय अग्रवाल, सुनील गुप्ता, रामकुमार अग्रवाल, श्रीकृष्ण सिंघानिया, विष्णु कुमार अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, राजेन्द्र जखमोला, राकेश ऐरन, विवेक अग्रवाल, महेश गोयल, बीएस नेगी, नरेश अग्रवाल, बीना मित्तल, राजकमल माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।