22 ग्राम पंचायतों में बांटी मेडिकल सामग्री
रुद्रप्रयाग। क्षेत्र पंचायत प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने गुरुवार को ब्लाक की 22 ग्राम पंचायतों में कोविड मेडिकल सामग्री वितरित की है। इस दौरान उन्होंने लोगों से कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करने की सलाह दी है। प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा है कि वे इससे पूर्व मंगलवार को 25 एवं बुधवार को 16 पंचायतों के साथ अब तक कुल 63 ग्राम पंचायतों में कोविड मेडिकल सामग्री बांट चुके हैं। प्रमुख ने कहा कि कोविड महामारी के चलते क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत को 3 आक्सीमीटर,3 डिजिटल थर्मामीटर,100 मास्क,50 सर्जिकल ग्लब्स,एप्रोन,फेसशील्ड,बैग आदि सामग्री वितरित कर रहे हैं7 गुरुवार को उन्होंने ब्लॉक की शीशौ,कण्डाली,जैली,कुमडी,मुसाढुंग,टाट,डंगवालगांव,तिमली सेम, डोभलिया,मुन्नादेवल,धरियांज,किरौडा,उतर्सू,जखोली बडमा,जखनौली,मवाणगांव,डुंग्री सेम,दरमोला,रतनपुर,काण्डा व सुमाडी ग्राम पंचायतों में मेडिकल सामग्री व खाद्यान्न वितरित किया है। इस अवसर पर प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी,ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार,प्रधान संघ के ब्लॉक मंत्री बलीराम पंवार,कांग्रेस रुद्रप्रयाग ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल जगवाण,युवा कांग्रेस के प्रवक्ता आयुष सेमवाल,सामाजिक कार्यकर्ता त्रेपन सिंह रौथाण आदि मौजूद थे।