22 बार कोविड-19 जांच से गुजरे हैं गांगुली
मुंबई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने खुलासा किया कि कोरोना महामारी के बीच उन्हें पिछले साढ़े चार महीनों में करीब 22 बार कोविड-19 जांच से गुजरना पड़ा है। गांगुली आईपीएल के आयोजन को देखते हुए सितंबर से नवंबर की शुरुआत तक संयुक्त अरब अमीरात में व्यस्त थे। गांगुली ने कहा कि मैं आपको बताऊं कि पिछले साढ़े चार महीनों में मैंने 22 बार कोविड-19 जांच कराई हैं और मैं इसमें एक बार भी पॉजिटिव नहीं निकला। मेरे करीब के कई लोग पॉजिटिव मिले थे, इसी लिए मुझे भी यह जांच करानी पड़ी।
शुरू में मैं इसको लेकर काफी चिंतित था, अपने लिए नहीं बल्कि अन्य लोगों के लिए क्योंकि मैं किसी को संक्रमित नहीं करना चाहता था।
बीसीसीआई प्रमुख ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गये भारतीय खिलाड़ी फिट हैं और सेहतमंद हैं, साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के मामलों की तादाद भी ज्यादा नहीं है, वहां सीमाएं भी कुछ समय के लिए बंद कर दी गई थीं। फिर भी वे अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को लेकर काफी ज्यादा सख्त हैं, आपको 14 दिन के कड़े पृथकवास में रहना पड़ता है इसलिए खिलाड़ी अब मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। गांगुली ने साथ ही कहा कि उन्हें गर्व है कि उनकी बीसीसीआई टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का सफल आयोजन किया और उन्हें उम्मीद है कि अगले सत्र में इसका आयोजन भारत में ही होगा।