खेल

जयपुर पिंक पैंथर्स, मैट से हटकर खिलाड़ियों की एक अलग दुनिया

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) फ्रेंचाइजी और पूर्व चैम्पियन जयपुर पिंक पैंथर्स कबड्डी की पहली ऐसी टीम है, जिसके ऊपर अगले महीने स्पोट्र्स डॉक्यूमेंट्री सीरीज संस ऑफ द सॉयल : जयपुर पिंक पैंथर्स आ रही है। जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के मालिक और बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और उनकी पूरी टीम इस सीरीज को काफी उत्साहित हैं।
बीबीसी स्टूडियोज इंडिया द्वारा निर्मित और दो बार बाफ्टा स्कॉटलैंड पुरस्कार जीत चुके एलेक्स गेल के निर्देशन में बनी स्पोट्र्स डॉक्यूमेंट्री सीरीज संस ऑफ द सॉयल : जयपुर पिंक पैंथर्स में पीकेएल के सातवें सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स के प्रेरणादायक सफर को दिखाया गया है, जहां टीम ने शुरुआती लगातार सात मैच जीतकर तहलका मचा दिया था।
इस स्पोट्र्स डॉक्यूमेंट्री सीरीज में मैट से हटकर खिलाड़ियों की दुनिया को दिखाया गया है। इसके अलावा खेल के प्रति लोगों के प्यार को भी दिखाया गया है और साथ ही सीरीज में प्रतिष्ठित प्रो कबड्डी लीग का टाइटल जीतने के लिए टीम की ध्ढ़ता भी दिखाई गई है।
जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के मालिक अभिषेक बच्चन ने आईएएनएस के साथ एक विशेष साक्षात्कार में इस स्पोट्र्स डॉक्यूमेंट्री सीरीज को लेकर विस्तारपूर्वक बात की।
अभिषेक ने कहा, बीबीसी स्टूडियोज इंडिया और अमेजन प्राइम वीडियो ने एक निर्णय लिया था कि वह स्पोट्र्स टीम पर एक स्पोट्र्स डाक्यूमेंट्री सीरीज बनाना चाहते हैं और हमारे लिए यह गर्व की बात है कि उन्होंने इसके लिए पीकेएल की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स टीम को चुना है। बीबीसी स्टूडियोज इंडिया पर यह इंडिया का पहला स्पोट्र्स डाक्यूमेंट्री सीरीज होने वाला है, जोकि कबड्डी और हमारी टीम पर होने वाला है।
जयपुर पिंक पैंथर्स ने 2014 में पीकेएल के उद्घाटन सीजन में यू मुम्बा को 35-24 से हराकर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था।
उन्होंने कहा, हम इस स्पोट्र्स डाक्यूमेंट्री सीरीज के माध्यम से यह दिखाना चाहते हैं कि खिलाड़ियों के लिए मैट के बाहर की दुनिया कैसी होती है। जब वे मस्ती कर रहे होते हैं, खाना खा रहे होते हैं, मैच से पहले जब अभ्यास कर रहे हो या टूर्नामेंट के बाद जब वे अपने-अपने घर जाते हैं और परिवार से मिलते हैं तो कैसा माहौल होता है। लीग शुरू होने से पहले जब ये सभी खिलाड़ी चार-पांच महीने एक साथ रहते हैं तो उस समय टीम में और ड्रेसिंग रूम में क्या माहौल रहता है।
बॉलीवुड अभिनेता ने कहा, इस महामारी ने हर किसी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रभावित किया है। ऐसे में हमारा मानना है कि इस सीरीज के माध्यम से कोच और खिलाड़ियों को फिर से अपने पुराने दिनों की याद आएगी कि जब हम कबड्डी खेलते थे तो कैसा जीवन था।
कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार पीकेएल के आठवें सीजन का आयोजन नहीं हुआ है जबकि कई अन्य खेल बायो बबल के साथ शुरू हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!