23 लोगों को पेंशन प्रमाण पत्र वितरित किये
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के वार्ड नंबर 27 पश्चिमी झण्डीचौड़ में बुधवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पार्षद सुखपाल शाह ने 23 वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन के प्रमाण पत्र (पेंशन पट्टा) वितरित किए।
पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि कोरोना महामारी शुरू होने से पहले 30 लोगों ने वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन के लिए आवेदन किया था। 23 लोगों की पेंशन उनके खाते में प्रथम किश्त के रूप में पहुंच चुकी है। पार्षद सुखपाल शाह ने जिला समाज कल्याण कल्याण अधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पेंशन आने से इन लोगों को काफी राहत मिली है। पार्षद ने शासन-प्रशासन से ग्रामीण व शहरी वार्ड में लोगों को रोजगार देने के लिए मनरेगा की योजना शुरू कराने की मांग की है। जिससे कोरोना महामारी के दौरान शहरों से वापस आये लोगों को रोजगार मिल सकें। उन्होंने कहा कि निगम बनने के बाद सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है। उन्हें सिंचाई सुविधा नहीं मिल पा रही है। सिंचाई नहर का निर्माण का काम लगभग 2 वर्षों से बंद हो रखा है। उन्होंने जल्द से जल्द सिंचाई नहरों व गूलों की मरम्मत कराने की मांग की है। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह चौहान, पंडित चंद्रमोहन, नयन सिंह बिष्ट, पुष्पा देवी पूर्व प्रधान, रामस्वरूप, शिवचरण, भीम सिंह, वीर सिंह रावत, भूप सिंह रावत, गुड्डी देवी आदि उपस्थित रहे। (फोटो संलग्न है)