238 रंगरूट बने भारतीय सेना का हिस्सा
-34 सप्ताह के कड़े प्रशिक्षण के बाद हुए सेना में शामिल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडौन के 238 रंगरूट 34 सप्ताह के कड़े प्रशिक्षण के बाद भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं। समीक्षा अधिकारी ब्रिगेडियर विजय मोहन चौधरी ने शपथ ग्रहण के बाद रंगरूटों को सेना में शामिल किया।
नायक भवानी दत्त जोशी, अशोक चक्र गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में समीक्षा अधिकारी ब्रिगेडियर विजय मोहन चौधरी ने युवा सैनिकों को राष्ट्र की सेवा और सुरक्षा में अपने कर्तव्यों का निर्भीकता से निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए कई सैनिकों ने अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। हमें उन सैनिकों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने नए सैनिकों के साहस की प्रशंसा की और उनके परिवारों को बधाई दी।
राइफलमैन सूरज सिंह को मिला सोना
परेड के दौरान राइफलमैन सूरज सिंह को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड मैडल, राइफलमैन अभिषेक सिंह को सिल्वर मैडल व राइफलमैन दीपक सिंह को ब्रोंज मैडल से नवाजा गया। बेस्ट ड्रिल का सर्वश्रेष्ठ पदक राइफलमैन रंजित सिंह को व फायरिंग में सर्वश्रेष्ठ पदक राइफलमैन राहुल सिंह को दिया गया। हवलदार हरीश को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक, कोर्स बैनर व सर्वश्रेष्ठ प्लाटून कमांडर सूबेदार भारत को दिया गया।