उत्तराखंड

जनता मिलन में 24 शिकायतें दर्ज, 15का मौके पर समाधान

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। जन समस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार द्वारा जन संवाद एवं जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों की शिकायतें सुनी। साथ ही उनके निराकरण के निर्देश दिए गए। ज्यादातर लोगों ने आपदा से जुड़ी समस्याएं बताई। सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों द्वारा 24 समस्याएं दर्ज कराई। जिनमें से 15 शिकायतों का समाधान मौके पर ही हल कर दी गई। ग्राम पंचायत डंगवाल गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा व विधानसभा निर्वाचन में चुनावी बूथ तिमली बड़मा में बनाए जाने की मांग की। मयकोटी प्रधान अमित प्रदाली ने वर्ष 2016 से बंद चल रहे राजकीय प्राथमिक विद्यालय की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया। ग्राम सभा किमांणा (दानकोट) निवासी रजनी देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाए जाने की मांग की। बाड़ा गांव निवासी चंद्र सिंह ने भारी बारिश के कारण खेत में सुरक्षा दीवार लगाने, लौंगा गांव की सुमन देवी व गीता देवी ने दैवीय आपदा के कारण उनके आवासीय भवन में दरारे पड़ने, अमसारी निवासी दयाराम भट्ट ने अत्यधिक बारिश से उनके आवासीय भवन में भू-स्खलन होने, लक्ष्मी देवी ने विकास भवन के समीप स्थित उनके आवास को स्कवर के क्षतिग्रस्त होने से उत्पन्न हुए खतरे, बडेथ (भटवाड़ी) के ग्रामीणों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक की अन्यत्र सेवा लगाए जाने पर पठन-पाठन में हो रहे व्यवधान की शिकायत दर्ज की। न्यालसू निवासी त्रिलोक सिंह ने एनएच द्वारा उनकी अधिग्रहित भूमि का मुआवजा न देने, सतेराखाल निवासी कुंदी लाल द्वारा सतेराखाल में बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने, लक्ष्मी प्रसाद डिमरी ने दैवीय आपदा के कारण ग्राम पंचायत कपणियां डोबा में क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर के पुनर्निर्माण करने, जवाड़ी निवासी अजीत कुमार ने आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण रोजगार दिलाने की मांग की। जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन के जरिए दर्ज होने वाली शिकायतों का भी प्रमुखता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएफओ रुद्रप्रयाग अभिमन्यु, सीडीओ नरेश कुमार, एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी, एसडीएम रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, एसडीएम ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, एसडीएम मंजू राजपूत, सीओ प्रबोध कुमार घिल्डियाल सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!