25 आपदा मित्र निम से ट्रेनिंग लेने के लिए उत्तरकाशी रवाना
रुद्रप्रयाग। प्रशासन और आपदा प्रबंधन द्वारा आपदा में रेस्क्यू के लिए अब गांव-गांव में युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि आपदा के समय यह युवा फस्ट रिस्पोंडर की भूमिका में रहते हुए प्रारंभिक राहत बचाव शुरू कर सके। इसके लिए आपदा प्रबंधन द्वारा रुद्रप्रयाग और जखोली के 25 आपदा मित्रों को प्रशिक्षण के लिए नेहरु पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी भेजा गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि इससे पहले ऊखीमठ और बसुकेदार के 50 आपदा मित्रों को मसूरी से प्रशिक्षित किया जा चुका है। जबकि शनिवार को रुद्रप्रयाग और जखोली से 25 युवाओं को निम उत्तरकाशी भेजा गया है। यहां यह आपदा मित्र 15 दिनों का प्रशिक्षण लेंगे ताकि गांव-गांव में आपदा के समय यह युवा मदद करने को तैयार रहें। उन्होंने बताया कि अभी 25 और युवाओं को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन के निर्देशों पर युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि आपदा के दौरान इन युवाओं का बेहतर उपयोग किया जा सके।