25 सितंबर को भारत बंद के तहत देश भर में प्रदर्शन करेंगे आक्रोशित किसान
रुद्रपुर । मोदी सरकार द्वारा किसान विरोधी तीन अध्यादेश लाये जाने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित किसान 25 सितंबर को भारत बंद के तहत देश भर में प्रदर्शन करेंगे। इसे सफल बनाने के लिए किसान संगठनों के नेताओं ने बैठक कर रणनीति बनाई है। इसके लिए गांव स्तर पर नौजवानों को भी जिम्मेदारी दी गयी है। रविवार को गल्ला मंडी परिसर में आयोजित बैठक में किसान नेताओं ने कहा भारत बंद के दौरान ऊधमसिंह नगर की सभी तहसीलों और जिला मुख्यालय में बड़ी संख्या में लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से पहुंचेंगे और अध्यादेश का विरोध करेंगे। इसके लिए गांव-गांव में जाकर लोगों से अपील की जा रही है वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहें। उन्होंने कहा यह अध्यादेश किसानों को लूटने वाला है। इनके लागू होने से किसानों को गले में फांसी का फंदा पड़ गया है। बैठक में अखिल भारतीय किसान संघ तराई किसान संगठन, अखिल भारतीय किसान सभा, सिख संगठन उत्तर प्रदेश उत्तराखंड किसान यूनियन शामिल रहे। यहां तजिंदर सिंह, ठाकुर जगदीश सिंह, अमनदीप सिंह, संतोष सिंह, जगरूप सिंह, गुरजीत सिंह, विजयपाल मौर्य, कुंवर पाल, कान्हा तिवारी, जसवीर सिंह, मलूक सिंह, इंद्रजीत सिंह रहे।