उत्तराखंड

26 विद्यालय व पांच आंगनबाड़ी केंद्र संवेदनशील

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

बागेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से जिले की समीक्षा की। उन्होंने आपदा से हुए नुकसान को युद्घ स्तर पर ठीक करने और बंद सड़कों को त्वरित गति से खोलने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।
डीएम ने बताया कि 26 विद्यालय और पांच आंगनबागड़ी केंद्र संवेदशील चिह्नित किए गए हैं। बारिश से अब तक 82 लाख रुपये की सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा को मद्देनजर रखते हुए उत्तराखंड सरकार की ओर से आपदा राहत नंबर जारी किए गए हैं। वे स्वयं राज्य आपदा कंट्रोल रूम में 24 घटें सभी जनपदों से सड़क एवं बारिश की स्थिति के बारे में जानकारी ले रहे हैं। आपदा की सूचना के लिए 9411112985, 01352717380, 01352712685 नंबर जारी किए हैं। साथ ही व्हाट्सएप नंबर- 9411112780 पर भी लोग मैसेज कर सकते हैं। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि जनपद की सड़कों के छोरों पर 49 जेसीबी चालक समेत तैनात हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। आपदा कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला है। आकाशीय बिजली गिरने से 280 बकरियां मर गई थीं, जिनका मुआवजा वितरित कर दिया गया है। डीएम ने बताया कि जिले में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ को अलर्ट पर रखा गया है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड़ पीडी जोशी, उप जिलाधिकारी हरगिरी, मोनिका अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजकुमार, पीएमजीएसवाई विजय ष्ण, जल संस्थान सीएस देवडी, सिंचाई केके जोशी, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल आदि मौजूद थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!