बारिश से रुद्रप्रयाग जनपद में 28 ब्रांच सड़कें बंद

Spread the love

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले में बारिश के चलते विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली 28 ब्रांच सड़कें बंद है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन के निर्देशों पर सभी मार्गो को खोलने का काम जारी है। हालांकि बारिश से सड़कों को खोलने में मुश्किलें हो रही है। शनिवार को जिले में लगातार बारिश जारी है जिससे बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में बंद रहा जबकि केदारनाथ हाईवे भीरी के पास बाधित रहा। जिले में 28 ब्रांच सड़कें बारिश के चलते मलबा आने के कारण बाधित है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि सभी ब्रांच सड़कों को खोलने के लिए मशीने तैनात है। जिलाधिकारी द्वारा सभी सड़कों को तत्काल खोलने के निर्देश दिए गए हैं। शनिवार को जिले में बारिश के चलते सुबह अलकनंदा नदी का जल स्तर 624़70 मीटर था जबकि मंदाकिनी का जल स्तर 623़66 मीटर रिकार्ड किया गया। हालांकि लगातार जारी बारिश से इसमें इजाफा होता रहा।
यह सड़कें हैं बंद- टिहरी-घनसाली, विजयनगर-तैला, कोलूबैंड-स्वारी ग्वांस, टेनागाढ़ बक्सीर, मयाली गुप्तकाशी डोभा, कोटखाल-जागतोली, रुद्रप्रयाग-चोपड़ा, गुप्तकाशी-कालीमठ-टमा जाल चौमासी, मयाली गुप्तकाशी, बांसवाड़ा कणसिल, मक्कू पल्द्वाडी परकंडी भीरी, कमसाल जगोठ गणेशनगर, सणगू सारी, गुलाबराय तूना ग्वैफड़, रैतोली जसोली नगरासू, बेडूबगड़ भौंसाल, बावई चौकी बरसिल, मोहनखाल क्यूंजा भीरी, भौसाल कुण्डा दानकोट, ममणी जखोली, मुसाढुंग पाली, अन्थोली सिलगांव, तिलवाड़ा सौंराखाल, जखोली गुप्तकाशी, रायडी अरखुंड, तिवालड़ा टिहरी कोट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *