जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। आगामी एक जून से 28 जून तक गढ़वाल केंद्रीय विवि में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। जिससे बिड़ला परिसर श्रीनगर के साथ ही विवि चौरास परिसर और टिहरी व पौड़ी परिसर भी 28 जून तक बंद रहेंगे। लेकिन, इस अवधि में परिसर कार्यालय खुले रहेंगे।
गढ़वाल केंद्रीय विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पीएस राणा ने इसे लेकर बुधवार को कार्यालय आदेश भी जारी कर दिया। विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति की बीते 11 मई को हुई बैठक में विश्वविद्यालय के ग्रीष्मकालीन अवकाश की समय एक जून से 28 जून निश्चित किया गया था। जारी आदेश में प्रो. पीएस राणा ने कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश अवधि में राजकीय अवकाशों को छोड़कर विश्वविद्यालय परिसर के कार्यालय यथावत खुले रहेंगे। संबंधित परिसर निदेशकों के साथ ही विवि के मुख्य नियंता, चीफ हॉस्टल वार्ड को भी इस संबंध में सूचित कर दिया गया है।