नौकरी लगाने के नाम पर 3लाख ठगे
-नेता, मंत्रियों के साथ फोटो दिखाकर पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया
हल्द्वानी। एक ठग ने नेता, मंत्रियों के साथ फोटो दिखाकर एक महिला से 3 लाख ठग लिए। ठग खुद को नेताओं को करीबी बता रहा था, जिसके चलते पीड़ित झांसे में आ गए। ठगी का शिकार होने के बाद अब पीड़ित कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस के अनुसार भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र के तुलसी नगर निवासी मैंसी देवी के पति का परिचित व्यक्ति देहरादून में रहता है। यह खुद को मीडिया से जुड़ा बताता है। इसने पीड़ित की पहचान ठग से कार्रवाई। इसके बाद ठग ने पीड़ित को केन्द्र और राज्य स्तर के नेता और मंत्रियों के साथ फोटो भेजी। इससे पीड़ित परिवार को भरोसा हो गया कि ठग ऊंची पहुंच रखने वाला व्यक्ति हैं। ठग ने उनसे महिला को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर तीन लाख की पेशकश की। ठग के झांसे में आए पीड़ित परिवार ने उन्हें 3 लाख ऑनलाइन खाते में दे दी। मगर अब न नौकरी लगी और न अब फोन उठा रहा है। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसएसआई कैलाश नेगी ने बताया भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र का मामला होने से पीड़ित परिवार को चौकी भेज दिया गया है। चौकी पुलिस को तहरीर के आधार पर जांच के लिए भी कहा गया है।