शिविर में 30 अभ्यर्थियों ने स्वरोजगार के लिए कराया पंजीकरण

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विकासखंड परिसर रिखणीखाल में सोमवार को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 30 अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया गया, जिसमें से एमएसवाई के अन्तर्गत 15 अभ्यर्थियों ने, पीएमईजीपी के अन्तर्गत 5 अभ्यर्थियों व होम स्टे के अन्तर्गत 1 अभ्यर्थी ने पंजीकरण करवाया, जबकि 9 ने अन्य जन कल्याणकारी योजना के लिए पंजीकरण करवाया। शिविर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित 14 स्वयं सहायता समूह के सीसीएल आवेदन पत्रों का निस्तारण भी किया गया।
शिविर में जनपद के विभिन्न रेखीय विभागों द्वारा अपने-अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। जबकि पर्यटन विभाग द्वारा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना तथा दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना के बारे में जानकारी दी। पर्यटन विभाग के अधिकारी ने योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपनी आर्थिकी मजबूत करने की बात कही। उद्योग विभाग के अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना रोजगार सृजन की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके अन्तर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति सेवा क्षेत्र/व्यवसाय क्षेत्र व विनिर्माण क्षेत्र के उद्यमों हेतु कमश: 10 लाख तथा 25 लाख रूपये का ऋण बैंकों के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, खंड विकास अधिकारी एसपी थपलियाल, प्रमुख रिखणीखाल, ग्राम प्रधान राजपाल सिंह सहित कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी धूमाकोट, एसबीआई देवीयोखाल, प्रबन्धक डीसीबी रिखणीखल सहित संबंधित अधिकारी एवं आवेदक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *