30 एवं 31 दिसम्बर को जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन
उत्तरकाशी। प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से आगामी 30 एवं 31 दिसम्बर को जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। कहा कि कोविड-19 को देखते हुए इस युवा महोत्सव को दो जोन गंगा व यमुना घाटी में बांटा गया है। जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी ने बताया कि निदेशालय, युवा कल्याण एवं प्रारद उत्तराखण्ड के निर्देशों के क्रम में जिला स्तरीय स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 30 एवं 31 दिसम्बर को किया जायेगा। कहा कि दोनो जोंनो में विभिक्ज किए गए इस युवा महोत्यव में गंगा घाअी के ब्लॉक भटवाड़ी, डुण्डा एवं चिन्यालीसौड़ के युवाओं तथा युवतियों की लोकनृत्य, लोकगीत एवं व्यक्तिगत विद्याओं में शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी, कर्नाटक शैली), शास्त्रीय वादन में सितार, वीबा, बांसुरी तथा मृंदगम तबला तथा शास्त्रीय नृत्य में (भारतनाट्यम, कत्थ,, कथकली) का आयोजन डुंडा में होगा। जबकि दूसरे जोन यमुनाघाटी के तीन ब्लॉक नौगांव, पुरोला तथा मोरी की प्रतियोगितायें ब्लॉक कार्यालय पुरोला में आयोजित की जायेंगी। कहा कि दोनो जोनों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों का फाइनल ब्लॉक सभागार पुरोला में आयोजित किया जायेगा। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमे राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग करेगी। भंडारी ने बताया कि जनपद स्तरीय युवा महोत्सव में लोकनृत्य, लोकगीत आयोजित होंगी। लोकनृत्य, लोकगीत में वादकों सहित 12-12 प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकेंगे। उन्होंने समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ब्लॉकों में जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का प्रचार-प्रसार करते हुए आयोजन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें । वहीं उन्होनें कहा कि इसके अतिरिक्त राज्य स्तर पर सीधे ओपन इन्ट्री के माध्यम से प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें इण्डियन म्यूजिक बैण्ड, पेंटिग (वॉटर)स्कैचिंग पेंसिल, मूर्मिकला, क्रिएटिव राईटिंग , कविता लेखन एवं पाठ, इलोक्यूशन विषय-युवा एवं आत्म निर्भर स्टार्टअप का युग, पैनल डिस्काश-विषय अन्तर्राष्ट्रीय एवं नये युग का उद्यमी, योगाभ्यास, कन्टैपररी डांस ग्रुप, थियेटर मोनोलोगस, सटैन्ड अप कॉमेडी विधाओं में स्वैच्छिक प्रतिभागी भी अपना नाम जिला युवा कल्याण एवं प्रारद कार्यालय उत्तरकाशी,व निदेशालय कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से दर्ज करा सकता है।