शिविर में 30 लोगों ने किया रक्तदान, जागरूकता का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर युवा क्लब की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 30 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान रक्तदाताओं ने अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया। कहा कि रक्तदान धरती का सबसे बड़ा दान है।
एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन गो सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अणथ्वाल एवं कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला व पूर्व भाजपा महामंत्री भाबर मंडल गौरव जोशी ने किया। कहा कि सभी को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। हमारे जरिए किया गया रक्तदान किसी न किसी जरूरतमंद के काम आता है। भाजपा नेता गौरव जोशी ने बताया कि रक्तदान शिविर स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा से आयोजित किया गया। शिविर में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर बेस चिकित्सालय की टीम के डॉ. स्वाति ध्यानी, अनिल, अजीत, दानिश, आरती, आशीष, भूपेंद्र के साथ ही प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत, दलजीत सिंह, सिमरन बिष्ट, विकास नेगी, प्रियांक सु्ंद्रियाल, पंकज कुकरेती, शुभम कंडवाल, बीना नेगी, गौरव, आनंद तिवाड़ी, हर्षमणि नैनवाल, विनय, आयुष त्रिपाठी आदि ने सहयोग प्रदान किया।