कोटद्वार-पौड़ी

आफत बन रही बारिश, कौड़िया स्थित गबर सिंह कैंप के गेट का पिलर टूटा

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश आफत बन रही है। रविवार रात हुई बारिश से कौड़िया स्थित गबर सिंह कैंप के गेट का पिलर टूट गया। ऐसे में अगले माह से कोटद्वार में होने वाली अग्निवीर भर्ती को संपन्न करवाना भी एक चुनौती बन रही है।
पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश मैदानी क्षेत्र में आम जन के लिए आफत का सबब बन रही है। भारी बारिश के कारण उफनाए नालों का पानी बस्तियों में घुस रहा है। बारिश के पानी की निकासी की सही व्यवस्था न होने के कारण पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। कुछ दिन पहले हुई बारिश से नुकसान से कौड़ियावासी अभी तक उबर भी नहीं पाये थे कि रविवार रात को हुई बारिश के कारण कौड़िया स्थित गबर सिंह कैंप का गेट व पिलर टूट गए। लगभग दस दिन पहले हुई बारिश में कैंप से आने जाने वाली पुलिया ध्वस्त हो गई थी। पिछले महीने बारिश के चलते नदी में तेज बहाव के कारण मालन नदी का पुल भी टूट गया था। अब रविवार रात की बारिश से कैंप पिलर और गेट भी धराशाई हो गये हैं। बतातें चलें कि कैंप में सितंबर माह में अग्निवीर भर्ती रैली होनी है। ऐसे में प्रशासन के लिए पुल तैयार करना चुनौती भरा कार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!