32 नये कोरोना मामले सामने आये
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना के 32 और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें 14 अगस्त्यमुनि विजयनगर में एक ही परिवार के लोग हैं। जबकि 11 मामले मुख्यालय के एक होटल में क्वारंटाइन थे। 2 लोनिवि रुद्रप्रयाग के जेई हैं। जबकि 5 अन्य मामलों में रुद्रप्रयाग नपा कर्मी और अन्य शामिल हैं। अब जिले में कुल 147 एक्टिव केस हो गए हैं। जबकि कोरोना के कुल 342 मामले हो गए हैं।जिले में कोविड संक्रमण का असर लगातार बढ़ रहा है। अब बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में मुख्यालय के करीब गांव में 40 मामले सामने आने के बाद अब अन्य क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। रविवार को जिले में 32 पॉजिटिव केस आए। इनमें लोनिवि के जेई, नगर पालिका रुद्रप्रयाग के सफाई और बिजली कर्मी भी शामिल है। इधर संक्रमण के तेजी से फैलने से अब लोगों को और भी सर्तक रहने की जरूरत है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि ओर तिलवाड़ा के नगरीय क्षेत्रों में ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। अभी भी लोग जागरूक हों तो स्वयं और अपने परिवार को संक्रमण से बचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना के कुल 342 मामले हो गए हैं जिनमें 147 एक्टिव केस हैं। बताया कि जहां भी केस सामने आ रहे हैं वहां सेनेटाइज के साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग और सैम्पल लेने की कार्रवाई की जा रही है।
लोनिवि में तीन दिन नहीं होगा काम
रुद्रप्रयाग। लोनिवि दफ्तर में 2 जेई के कोरोना पॉजिटिव आने क बाद बाहरी लोगों को अंदर आने की अनुमति नहीं होगी। कार्यालय को फिर से सेनेटाइज किया जाएगा। लोनिवि के ईई इन्द्रजीत बोस ने बताया कि विभागीय कर्मी दफ्तर में रहेंगे किंतु बाहर से आने वाले लोगों से कोई कांटेक्ट नहीं होगा। कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर सेनेटाइज और सैम्पलिंग के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।