331 अभ्यर्थियों ने छोड़ी सहायक अध्यापक पदों के लिए लिखित परीक्षा
अल्मोड़ा। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित सहायक अध्यापक की लिखित परीक्षा शांति पूर्ण संपन्न हुई। अल्मोड़ा में बनाए गये नौ परीक्षा केंद्रों में सुबह शाम दो पालियों में परीक्षा संपन्न हुई। इसमें कुल पंजीकृत 3018 में से 2687 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 331 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। रविवार को नगर के नौ परीक्षा केंद्रो परीक्षा संपन्न्न कराई गई। यहां सुबह 10 से 12 बजे तक पहली पाली में कुल पंजीकृत 1751 अभ्यर्थियों में 1573 ने परीक्षा दी। 178 अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली दिन में 2 से शाम 4 तक आयोजित की गई। इसमें कुल पंजीकृत 1267 में से 1114 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 153 ने परीक्षा से अनुपस्थित रहे। इस दौरान परीक्षा नोडल एडीएम बीएल फिरमाल और मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चंद ने सभी परीक्षा का केंद्रों में का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नोडल अधिकारी ने बताया कि सभी केंद्रों में परीक्षा शांति पूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा संपन्न सभी परीक्षा केंद्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये थे। यहा परीक्षा संपन्न कराने में आयोग प्रतिनिधि सुनील नौटियाल, बलबीर सिंह भाकुनी समेत आदि ने सहयोग किया।