रक्तदान शिविर में 35 यूनिट रक्त किया दान
पंजाबी महासभा की ओर से आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 35 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान महासभा ने आम जनता को भी रक्तदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया।
मंगलवार को राजकीय संयुक्त चिकित्त्सालय में शिविर का आयोजन किया गया। शहीदी सप्ताह के तहत चार साहिबजादों के बलिदान को भी याद किया गया। पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव पंकज भाटिया ने बताया कि महासभा की ओर से समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। कोरोना काल में भी महासभा ने गरीब व असहाय परिवारों की मदद के लिए कार्य किया। कहा कि आमजना को रक्तदान के प्रति जागरूक होकर रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेंद्र सिंह बिष्ट, बीडीसी सदस्य सुनीता कोटनाला, पंजाबी महासभा के जिलाध्यक्ष अनिल भोला, मुकेश मल्होत्रा, दलजीर्त ंसह, महिंदर सिंह, गौरव भाटिया, राजू छाबड़ा, गुरबचन सिंह, तिरलोचन सिंह, अज्जु भाटिया, ज्योति भाटिया, जूही भाटिया, मनीष भाटिया, आशु सतीजा, हरेंद्र भाटिया, प्रदीप भाटिया, गोल्डी भाटिया, पूजा भाटिया, कुलविंदर सिंह, हीरा सिंह आदि मौजूद रहे।