अनलाइन जब के नाम पर युवक से 4़25 लाख ठगे
हरिद्वार। अनलाइन जब का झांसा देकर एक युवक से 4़25 लाख रुपये की ठगी की गई। पीड़ित युवक ने इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदामा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में नितीश जोशी निवासी पुराना रानीपुर मोड़ ने बताया कि बीती 11 फरवरी को उसके मोबाइल फोन पर एप्लीकेशन व्हाटसएप पर एक मैसेज आया। मैसेज में सोशल मीडिया प्रमोशन संबंधी जब देने की बात कही गई, जिसके बाद उसने अनलाइन जब को लेकर संपर्क साधा। आरोप है कि उसे एक टेलीग्राम में जोड़ते हुए प्रीपेड टास्क करने की बात कही गई, उसके बाद दो हजार रुपये निवेश करने के बाद उसे 2800 रुपये वापस मिल गए।
विश्वास होने पर वह बारी-बारी से निवेश करता चला गया
आरोप है कि टेलीग्राम पर कई बैंक खातों में चार लाख से अधिक की रकम डाली गई। उसके बाद एक लिंक भेजकर खाता खोलने की बात कही गई, लेकिन खाता खुलने के बाद खाता चालू न होने की जानकारी दी गई। जिस वक्त खाता खोला गया तब उसमें छह लाख से अधिक की रकम दर्शाई गई थी। रकम वापस मांगने पर उसके साथ टाल मटोल की जाती रही। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।