4 हजार 795 प्रवासी पहुंचे चौखुटिया
संवाददाता, अल्मोड़ा। ब्लॉक में प्रवासी लोगों के लौटने का सिलसिला जारी है। संस्थागत क्वारंटाइन किए जा रहे प्रवासी लोगों की एनएम व आशा की ओर से लगातार निगरानी रखी जा रहीं है। ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल सक्सेना ने बताया कि अभी तक ब्लॉक में 10 संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए है। जिसमें 7 दिन तक रेड जोन से पहुंचने वाले प्रवासियों को कड़ी निगरानी में रखा जा रहा है। इसके साथ ही 7 दिन तक प्रवासी लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। मंगलवार को ब्लॉक के रामपुर , छिताड़ , जमनिया , तडगताल , दनाड , मासी , सिमलखेत में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमो ने निगरानी की। इसके साथ ही रीता बहुगुणा, एनएम दीपा पांडे , एनएम मंजू , एनएम प्रियंका , एनएम कवेराली , एनएम ममता नेगी ने संस्थागत ओर होम क्वारंटाइन किए गए लोगों को लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई। मंगवार को 97 प्रवासी पहुचे। जबकि अभी तक 4हजार 795 प्रवासी विकास खंड के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं।