यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही, 40 चालान काटे
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सतपुली में यातायात पुलिस और परिवहन विभाग ने नियमों के उल्लंघन करते पाए जाने पर मंगलवार को 40 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की है। तहसील सतपुली के अंतर्गत उपजिलाधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और परिवहन विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 40 चालान किये गये।
मंगलवार को सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 40 चालान किये गये। जिसमें 29 चालान परिवहन विभाग व 11 चालान पुलिस विभाग द्वारा किये गये। अभियान के अंतर्गत सामान ओवर लोडिंग, क्षमता से अधिक यात्री, बिना परमिट, बिना टेक्स, बिना लाइसेंस, बिना सीट बेल्ट, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र इत्यादि में चालान किये गये। उपजिलाधिकरी ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करने की अपील की। साथ ही वाहन चालकों को रोककर हेलमेट के उपयोग के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में हेलमेट की वजह से व्यक्ति की जान बच जाती है। इसे बोझ नहीं समझना चाहिए।