400 ग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार भाबर में अवैध नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। तस्कर बेखौफ होकर नशे की सप्लाई कर रहे है। पुलिस ने 400 ग्राम अवैध चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कलालघाटी पुलिस चौकी प्रभारी कमलेश शर्मा, सीआईयू प्रभारी रफत अली के नेतृत्व में पुलिस एवं सीआईयू की टीम मंगलवार सुबह को वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि दो व्यक्ति हल्दूखाता में चरस की तस्करी कर रहे है। सूचना पर पुलिस व सीआईयू टीम हल्दूखाता पहुंची। इस दौरान टीम ने हल्दूखाता में परचून की दुकान से दो युवकों को 400 ग्राम अवैध चरस के साथ पकड़ा। पुलिस टीम दोनों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। जहां पुलिस ने दोनों से पूछताछ की। कोतवाल ने बताया कि कृपाल सिंह निवासी हल्दूखाता कोटद्वार को 190 ग्राम अवैध चरस, अशोक उर्फ बचन सिंह पुत्र महेश सिंह निवासी ग्राम बावनसराय रायपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को 210 ग्राम अवैध चरस के साथ हल्दूखाता परचून की दुकान से गिरफ्तार किया गया। है। अभियुक्तों के खिलाफ एनपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूक व कांउन्सलिंग भी की जा रही है। कोटद्वार में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है, ताकि नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लग सके। पुलिस टीम में कालालघाटी पुलिस चौकी प्रभारी कमलेश शर्मा, सीआईयू प्रभारी रफत अली, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, कांस्टेबल होशियार, भगवान सिंह, आबिद अली, अमरजीत, फिरोज, महिला कांस्टेबल निर्मला आदि शामिल थे।