मोरी में स्वास्थ्य शिविर में 427 मरीजों का परीक्षण
उत्तरकाशी। स्वामी विवेकानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय बड़कोट के द्वारा पहली बार मोरी विकासखंड के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के अंतर्गत अति दुर्गम क्षेत्र, फतेह पर्वत पट्टी के मसरी, भीतरी व खन्यासणी गाँव में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 427 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण साथ ही नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गयी। स्वास्थ्य शिविर में ड मुकेश उनियाल, अजय परमार, सरदार सिंह ने अपना सहयोग दिया। उत्तरांचल दैवीय आपदा पीड़ित सहायता समिति द्वारा संचालित, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नैटवाड़ के संचालक योगराज सिंह राणा, विनोद सिंह नेगी, खण्ड कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से अनूपराज कुंवर ने भी अपना सहयोग दिया।