नाबालिगों के वाहन चलाने पर 45 चालान
काशीपुर। परिवहन विभाग ने वाहन चला रहे नाबालिगों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 45 चालान किये। साथ ही उनके अभिभावकों को आगे से वाहन नहीं देने की हिदायत दी।मंगलवार को परिवहन विभाग ने काशीपुर क्षेत्र के जीबी पंत स्कूल के पास, चौती तिराहा, रामनगर रोड, महाराणा प्रताप चौक, किसान इंटर कलेज के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया। यहां विभाग की दो टीमों ने स्कूल के नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर उनके चालान काटे। परिवहन कर अधिकारी मुकुल सिंह ने बताया कि आरटीओ के निर्देशन में विभाग द्वारा तीन दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें स्कूल में चलने वाले वाहनों की जांच और नाबालिग स्कूली बच्चों द्वारा चलाये जा रहे वाहनों के चालान की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि काशीपुर क्षेत्र में दो टीमें लगाई गई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 45 चालान किए गए हैं। टीम में सचिन कुमार परिवहन कर अधिकारी, अरविंद कुमार, अनिल कुमार, हरीश मेहरा, नवीन कुमार, अनमोल आदि शामिल रहे।