बिग ब्रेकिंग

केंद्र सरकार कर्मचारियों को  46 फीसदी डीए, अब होगी वेतन में इतनी बढ़ोतरी

Spread the love

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के ‘महंगाई भत्ते’ और पेंशनरों के लिए ‘महंगाई राहत’ की दरों में वृद्धि करने की तैयारी कर ली है। मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) और उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) के तहत जारी आंकड़े बता रहे हैं कि कर्मियों को चार फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। इसके बाद कर्मियों के महंगाई भत्ते की दर 46 फीसदी हो जाएगी। सरकार के सूत्रों का कहना है कि इस बार डीए/डीआर की घोषणा होने में ज्यादा देरी नहीं होगी। ऐसी संभावना है कि अगस्त से पहले ही केंद्र सरकार यह घोषणा कर देगी।
पिछली बार डीए/डीआर की दर मार्च में 38 से 42 फीसदी की गई थी। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह घोषणा करते हुए कहा था कि इससे केंद्र के 12815 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उस वक्त किसी कर्मचारी का वेतन 18 हजार रुपये था और उसके डीए में चार फीसदी की वृद्धि हुई, तो 42 प्रतिशत महंगाई भत्ते के हिसाब से उसके वेतन में प्रति माह लगभग 720 रुपये बढ़ गए थे। इसी तरह एक लाख रुपये मूल वेतन पाने वाले कर्मियों को हर माह 4000 रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ।
अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18 हजार रुपये है, तो 46 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से उसके वेतन में हर माह लगभग 720 रुपये बढ़ जाएंगे। यानी अब डीए की कुल राशि 8280 रुपये होगी। जिन कर्मियों को का मूल वेतन 25 हजार रुपये है, तो उन्हें प्रतिमाह 1000 रुपये का फायदा होगा। 46 फीसदी के हिसाब से उनका डीए 11500 रुपये हो जाएगा। जिस कर्मी की बेसिक सेलरी 35 हजार रुपये है, तो उसे प्रतिमाह 1400 रुपये ज्यादा मिलेंगे। 46 फीसदी के हिसाब से उसका डीए 20700 रुपये होगा। ऐसे कर्मी, जिन्हें 52 हजार रुपये की बेसिक सेलरी मिलती है, डीए बढ़ोतरी पर उन्हें हर माह 2080 रुपये से ज्यादा का लाभ होगा। 46 फीसदी के हिसाब से डीए राशि 23920 हो जाएगी। इसके अलावा 70 हजार रुपये की बेसिक सेलरी वाले कर्मचारी को लगभग 2800 रुपये का फायदा होगा। 46 फीसदी के हिसाब से डीए की राशि 32200 रुपये होगी।
किसी कर्मचारी की सेलरी 85,500 रुपये है, तो 46 फीसदी डीए के हिसाब से उसे 3420 रुपये का इजाफा होगा। 46 फीसदी के हिसाब से वह राशि 39330 रुपये हो जाएगी। डीए की दर 46 फीसदी होने के बाद एक लाख रुपये की बेसिक सेलरी वाले कर्मियों के खाते में हर माह 4000 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी होगी। 46 फीसदी के हिसाब से डीए राशि 46000 रुपये हो जाएगी। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा हाल ही में अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़े जारी किए गए हैं। उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) के तहत महंगाई दर भी बताई गई है।
सूचकांक के मुताबिक, अप्रैल 2023 (अंतिम) के तहत सीपीआई (सामान्य) में ग्रामीण क्षेत्रों का आंकड़ा 178.8 फीसदी, शहरी क्षेत्र का 177.4 और संयुक्त 178.1 फीसदी रहा है। अगर इसकी तुलना मई 2023 (अस्थायी) के ग्रामीण क्षेत्र की बात करें, तो वह आंकड़ा 179.7 और शहरी क्षेत्र में 178.1 फीसदी रहा है। संयुक्त तौर पर यह संख्या 179.0 रही है। सीएफपीआई के तहत, अप्रैल 2023 में ग्रामीण क्षेत्रों का आंकड़ा 173.7 फीसदी, शहरी क्षेत्र का 180.0 और संयुक्त 175.9 फीसदी रहा है। मई 2023 (अस्थायी) के आंकड़े बताते हैं, ग्रामीण क्षेत्र में सीएफपीआई 174.9 रहा है। शहरी क्षेत्र में 181.1 फीसदी और संयुक्त तौर पर यह संख्या 177.1 रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *