48 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। दुगड्डा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 48 बोतल अवैध शराब की बरामद की है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि शराब की तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया गया है। कोटद्वार शहर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि अवैध शराब तस्कर कोटद्वार से आराम से शराब लेकर जा रहे है, लेकिन उन्हें पुलिस नहीं पकड़ पा रही है। पिछले दो-तीन माह से ऐसे कई शराब तस्करों को दुगड्डा पुलिस ने पकड़ा है, जो कोटद्वार से वाहनों में शराब लेकर गये है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि दुगड्डा पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश कांस्टेबल राकेश, रमेशदास के साथ दुगड्डा बैरियर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान कोटद्वार की ओर से एक कार की जब पुलिस कर्मियों ने तलाशी ली तो कार से चार पेटी अवैध शराब की मिली। जिस पर पुलिस कर्मी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अवैध शराब और कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना ना मेहरबान सिंह पुत्र बहापुर सिंह निवासी मामचन्द कॉलोनी देवलु रोड़ सोनीपत हरियाणा बताया। अभियुक्त ने बताया कि वह सोनीपत से शराब लेकर पैठाणी पाबौ ब्लॉक में सप्लाई करने जा रहा था।