जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिले के राजकीय महाविद्यालय उफरैंखाल शुक्रवार से 4जी सुविधा से जुड़ जाएगा। सेवा का शुभारंभ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत 16 अप्रैल को महाविद्यालय परिसर में करेंगे। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने बताया कि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत 16 अप्रैल को महाविद्यालय उफरैंखाल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जहां वे 4जी नेटवर्क सेवा का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि डॉ. रावत राजकीय जूनियर हाईस्कूल पापातोली में फर्नीचर वितरण, ब्लाक मुख्यालय थलीसैण में पार्टी कार्यकर्ताओ की बैठक लेंगे। साथ ही बकरी वितरण कार्यक्रम में भी मौजूद रहेंगे। भट्ट ने बताया कि मंत्री पीठसैण
में बन रहे पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के स्मारक का निरीक्षण भी करेंगे।