80 किलो गोमांस के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर। खटीमा पुलिस ने इस्लामनगर में छापा मारकर 80 किलो गोवंशीय मांस, पशुओं की खाल, पशुवध के औजार, तराजू, सिर के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस को सूचना मिली कि इस्लामनगर में कुछ लोग गोवंशीय पशु का वध कर उसका मांस बेच रहे हैं। कोतवाल नरेश चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस्लामनगर निवासी गुड्डू के घर पर छापा मारा। जहां टीम को गोवंशीय पशु का 80 किलो मांस, खाल, तराजु, गोवंश का सिर, पशुवध के औजार बरामद किया। पुलिस ने मौके पर पशु चिकित्साधिकारी जेपी यादव को बुलाकर गोवंशीय पशु के मांस की पुष्टि कराई। पुलिस ने इस मामले में इस्लामनगर के गुड्डू, नदीम उर्फ बोयलर, जाकिर, युनूस व मो़ यासीन को गोवंश सरंक्षण अधिनियम 2007 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई देवेंद्र गौरव, बाजार पुलिस चौकी प्रभारी होशियार सिंह, शहनवाज अंसारी, राजेंद्र प्रसाद, संतोष प्रसाद व कैलाश चंद आदि मौजूद थे।