5 मार्च को एनएसएस छात्राओं की परीक्षा
उत्तरकाशी। राजकीय इंटर कॉलेज पुरोला के एनएसएस स्वयं सेवी छात्राओं की बी और सी प्रमाण पत्र की परीक्षा 5 मार्च को आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम अधिकारी सुखदेव सिंह राणा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते परीक्षा नहीं हो पाई थी। जिसके लिए अब पांच मार्च को राइंका पुरोला में परीक्षा आयोजित की जा रही है। उन्होंने सभी एनएसएस के छात्राओं को उक्त परीक्षा में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की।