5 साल में नहीं बन पाई बिगराड़ी-करनाली रोड
उत्तरकाशी। नौगांव ब्लॉक के करनाली गांव को जोड़ने वाली सड़क पिछले पांच साल में नहीं बन पाई है। ग्रामीण कई बार इसको लेकर जिले के आला अधिकारियों से बात कर चुके हैं। बावजूद सड़क के लिए बजट स्वीकृत नहीं किया जा रहा है। इस मामले को सामाजिक कार्यकर्ता और राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य सुरेंद्र रावत ने डीएम के सामने उठाया। यमुनोत्री विधायक केदार रावत ने डीएम को सड़क निर्माण जल्द करने को कहा। डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए है। दरअसल, जिला योजना के तहत बिगराड़ी-करनाली रोड की मंजूरी 2014-15 की में हुई थी। मात्र दो किलोमीटर की सड़क के लिए 2016 में बजट मिला। एक किलोमीटर तक सड़क बनने के बाद काम रोक दिया गया। तब से लेकर आज तक आगे के एक किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए बजट ही नहीं मिला। सरकार भले ही हर गांव को सड़क से जोड़ने के दावे करती हो, लेकिन सरकार के दावों की हकीकत यह है कि पिछले पांच साल में एक किलोमीटर सड़क तक नहीं बन पाई। इतना ही नहीं लोगों को सड़क कटान के बदले मिलने वाला प्रतिकर भी मिल चुका है। सड़क के अधूरी काम से लोगों का पैदल रास्ता भी पूरी तरह बंद हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह रास्ता बनाया है। करनाली गांव से बच्चों को प्राथमिक विद्यालय तक आने के लिए तीन किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ता है। सुरेंद्र रावत ने कहा कि अगर जल्द शेष एक किलोमीटर सड़क के लिए बजट नहीं मिलता है, तो ग्रामीण धरना-प्रदर्शन के साथ भूख हड़ताल जैसे कदम उठाने को मजबूर होंगे।