50 प्रगतिशील किसान रानीखेत रवाना
बागेश्वर। षि विभाग ने परम्परागत षि विकास योजना के अंतर्गत बागेश्वर ब्लक के 50 प्रगतिशील किसानों को एक दिवसीय जैविक षक प्रशिक्षण हेतु राजकीय जैविक प्रशिक्षण केंद्र मजखाली रानीखेत भेजा। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट से जिलाधिकारी रीना जोशी एवं मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने सभी षक प्रक्षिणार्थियों से उन्हें अच्छी तरह से प्रशिक्षण लेने को कहा। उन्होंने कहा कि षक प्रशिक्षण लेकर स्वंय की षि उत्पादन में बृद्घि कर आर्थिकी मजबूत करेंगे व दूसरों को भी अनुभव साझा करें। मुख्य षि अधिकारी एसएस वर्मा ने बताया कि विकास खंड बागेश्वर के विभिन्न क्षेत्रों से कैलाश चंद्र, जोगा राम, सुभाश चंद, पूरन चन्द्र, अमित, प्रेम चंद्र, हरीश, नवीन चन्द्र, पूरन सिंह आदि शामिल हैं।