50 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए
उत्तराखंड लोक साहित्य व सांस्कृतिक मंच की ओर से किया गया कार्यक्रम का आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखंड लोक साहित्य व सांस्कृतिक मंच की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली निवासी नीलांबर जोशी ने राजकीय इंटर कॉलेज पाली के 50 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए।
रविवार को द्वारीखाल ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज पाली में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड लोक साहित्य व सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष एस.पी. थपलियाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें समुचित मार्गदर्शन एवं संसाधन उपलब्ध कराने की जरूरत है। उनकी संस्था गरीब व मेधावी छात्र-छात्राओं को आगे बढाने के लिए प्रयासरत है। कहा कि शीत काल में निर्धन छात्र-छात्राओं को ठंड से बचाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता नीलांबर जोशी की ओर से विद्यालय के 50 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित की जा रही है। बताया कि भविष्य में भी वह विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अन्य जरूरी शैक्षणिक सामाग्री उपलब्ध कराएंगे। प्रधानाचार्य नागेंद्र सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं के सहयोग के लिए उत्तराखंड लोक साहित्य, सांस्कृतिक मंच और नीलांबर जोशी का आभार प्रकट किया। कहा कि संस्था की इस सकारात्मक पहल से बच्चों को एक बेहतर मुकाम हासिल करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन डा. पदमेश बुडाकोटी ने किया। इस मौके पर कै.पीएल. खंतवाल, अजयपाल सिंह रावत, दलवीर सिंह रावत, डा. पदमेश बुड़ाकोटी, राकेश चंद्र ध्यानी, लक्ष्मी विलास देवरानी, दिनेश सिंह रावत आदि उपस्थित थे।